एफसी गोवा ने मुंबई सिटी को 3-1 से हराकर 13 मैच के जीत के इंतजार को खत्म किया |

एफसी गोवा ने मुंबई सिटी को 3-1 से हराकर 13 मैच के जीत के इंतजार को खत्म किया

एफसी गोवा ने मुंबई सिटी को 3-1 से हराकर 13 मैच के जीत के इंतजार को खत्म किया

Edited By :  
Modified Date: February 12, 2025 / 10:20 PM IST
,
Published Date: February 12, 2025 10:20 pm IST

मुंबई, 12 फरवरी (भाषा) स्पेन के स्ट्राइकर इकेर गुआरोत्सेना के दो गोल की मदद से एफसी गोवा ने बुधवार को यहां इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में मुंबई सिटी एफसी को 3-1 से हराकर उसके खिलाफ 13 मैच के जीत के इंतजार को खत्म किया।

गुआरोत्सेना ने 34वें और 41वें मिनट में गोल दागे जबकि एफसी गोवा की ओर से तीसरा गोल बोर्जा हरेरा ने 64वें मिनट में किया।

मुंबई सिटी ने दूसरे हाफ के इंजरी टाइम के सातवें मिनट में लालियानजुआला छांगटे के गोल की मदद से हार के अंतर को कम किया।

इस जीत से गोवा की टीम ने 20 मैच में 39 अंक के साथ दूसरे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत की।

भाषा सुधीर पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)