एफसी गोवा ने गोलकीपर धीरज सिंह से करार किया
एफसी गोवा ने गोलकीपर धीरज सिंह से करार किया
मडगांव, 15 जनवरी (भाषा) इंडियन सुपर लीग टीम एफसी गोवा ने शु्क्रवार को युवा गोलकीपर धीरज सिंह मोरांगथेम से साढ़े तीन साल का अनुबंध करने की घोषणा की।
यह गोलकीपर 2024 तक गोवा की टीम के साथ रहेगा।
धीरज ने कहा, ‘‘मैं एफसी गोवा का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। क्लब बेहतरीन फुटबॉल खेलता है और गोवा में प्रशंसक भी काफी शानदार हैं। मैं क्लब के लिये खेलने के लिये उत्सुक हूं। ’’
भाषा नमिता पंत
पंत

Facebook



