फेडरर की 20वें ग्रैंडस्लैम की पोशाक की नीलामी में 35,000 डॉलर मिलने की उम्मीद

फेडरर की 20वें ग्रैंडस्लैम की पोशाक की नीलामी में 35,000 डॉलर मिलने की उम्मीद

फेडरर की 20वें ग्रैंडस्लैम की पोशाक की नीलामी में 35,000 डॉलर मिलने की उम्मीद
Modified Date: September 20, 2023 / 10:04 pm IST
Published Date: September 20, 2023 10:04 pm IST

न्यूयॉर्क, 20 सितंबर (एपी) स्विस स्टार रोजर फेडरर की 2018 आस्ट्रेलियाई ओपन में अपने 20वें और अंतिम ग्रैंडस्लैम खिताब के दौरान पहनी गयी पोशाक की बुधवार से ऑनलाइन नीलामी होगी।

नीलामी कराने वाली ‘प्रेस्टिज मेमोरेबलिया’ के अनुसार, ‘‘ नाइके की इस पोशाक के नीलामी में 35,000 डॉलर तक मिलने की उम्मीद है। ’’

इस पोशाक में उनकी शर्ट और शार्ट शामिल होंगे जिसमें दोनों पर फेडरर के हस्ताक्षर होंगे जिन्होंने एक साल पहले टेनिस को अलविदा कह दिया था।

 ⁠

नीलामी के लिये बोली आठ अक्टूबर को समाप्त होगी।

एपी

नमिता सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में