एफआई ने अंडर-16 खिलाड़ियों को अधिक आयु वर्ग की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से रोका
एफआई ने अंडर-16 खिलाड़ियों को अधिक आयु वर्ग की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से रोका
… फिलेम दीपक सिंह…
अमृतसर, दो दिसंबर (भाषा) भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) अब अंडर-16 आयु वर्ग के खिलाड़ियों को चोट और थकान से बचाने के लिए अधिक आयु वर्ग की प्रतियोगिताओं में भाग लेने की अनुमति नहीं देगा। भारतीय एथलेटिक्स जगत में यह मुद्दा पिछले कुछ वर्षों से काफी अहम रहा है। एएफआई ने शनिवार को यहां दो दिवसीय वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के पहले दिन यह फैसला किया। एएफआई योजना आयोग के अध्यक्ष ललित भनोट ने कहा, ‘‘ अब अंडर-18 प्रतियोगिताओं और सीनियर स्तर पर कोई अंडर-16 एथलीट हिस्सा नहीं लेगा।’’ यह निर्णय तब लिया गया जब एएफआई ने एक आंतरिक अध्ययन में पाया कि विश्व/एशियाई युवा चैंपियनशिप में प्रतिनिधित्व करने वाले 133 एथलीटों में से केवल चार खिलाड़ियों ने सीनियर स्तर पर प्रतिस्पर्धा करना जारी रखा। भनोट ने बुधिया सिंह का उदाहरण देते हुए कहा, ‘‘युवा एथलीटों के अत्यधिक प्रशिक्षण से उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों पर नकारात्मक और हानिकारक प्रभाव पड़ सकता है। खिलाड़ी शुरुआती सफलता पर ज्यादा ध्यान लगाते है जिससे उनका दीर्घकालिक विकास प्रभावित हो सकता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ ऐसे एथलीट शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन करते है लेकिन अधिक प्रशिक्षण और अभ्यास के कारण बाद में इसे जारी नहीं रख पाते है। जब वे सीनियर स्तर पर पहुंचते है तो उस प्रदर्शन को दोहरा नहीं पाते है।’’ एएफआई ने अगले साल की एशियाई युवा चैंपियनशिप के लिए एक टीम भेजने का फैसला किया, लेकिन कुछ आयोजनों में भागीदारी सीमित कर दी है। उन्होंने कहा, ‘‘हम 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर के लिए टीम भेजेंगे लेकिन मध्य और लंबी दूरी के लिए ऐसा नहीं करेंगे। हम लंबी कूद, ऊंची कूद के लिए भी टीम भेजेंगे लेकिन त्रिकूद के लिए नहीं क्योंकि इससे जोड़ों पर दबाव पड़ता है। हम तारगोला फेंक के लिए एथलीट भी नहीं भेजेंगे।’’ एएफआई ने इसके साथ ही अगले साल के पेरिस ओलंपिक के लिए कड़े चयन मानदंडों को भी मंजूरी दे दी है। इसके मुताबिक वैसे खिलाड़ियों के नाम पर विचार किया जायेगा जो तोक्यो ओलंपिक के परिणाम में 16वें स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी के बराबर या बेहतर प्रदर्शन करेगा। भनोट ने कहा, ‘‘सरकार ने इन्हें (दिशानिर्देशों को) मंजूरी दे दी है।’’ एएफआई दिशानिर्देशों के अनुसार, ‘‘किसी एथलीट के लिए क्वालिफिकेशन मानक हासिल करने के अलावा 2021 में तोक्यो में आयोजित पिछले ओलंपिक में कम से कम 16वां स्थान का प्रदर्शन हासिल करना आवश्यक है।’’ इससे पहले खिलाड़ियों का चयन विश्व एथलेटिक्स द्वारा निर्धारित क्वालिफिकेशन मानक हासिल करना और विश्व एथलेटिक्स रैंकिंग प्रणाली के अनुसार रैंकिंग के आधार पर होता था। भाषा आनन्द नमितानमिता

Facebook



