FIFA World Cup 2022 : 3300 में कॉफी और 3800 रुपए में मिल रहा बर्गर, वर्ल्डकप देखने पहुंचे फैंस ने जाहिर की नाराजगी

FIFA World Cup 2022 : खाने पीने के अन्य आइटम जैसे चिकन क्वैसडिलस और पेपरोनी पिज्जा शामिल हैं की कीमत भी 8 पाउंड यानि करीब 800 रुपए है।

FIFA World Cup 2022 : 3300 में कॉफी और 3800 रुपए में मिल रहा बर्गर, वर्ल्डकप देखने पहुंचे फैंस ने जाहिर की नाराजगी

FIFA World Cup 2022

Modified Date: December 3, 2022 / 04:18 pm IST
Published Date: November 18, 2022 12:35 pm IST

नई दिल्ली : FIFA World Cup 2022 : फुटबॉल के महाकुंभ के शुरू होने में अब बस दो दिन ही बचे हैं। फीफा वर्ल्डकप देखने के लिए कई देशों से प्रशंसक कतर पहुंच रहे हैं। लेकिन यहां पहुंचे लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है। फीफा वर्ल्डकप 2022 में कतर पहुंचे प्रशंसक खाने को लेकर अपनी नाराजगी सोशल मीडिया पर जाहिर कर रहे हैं। फैंस का कहना है कि कतर के फैन जोन में 1 बीयर की कीमत 1100 रुपए है जबकि सलाद का प्लेट 900 रुपए है। वहीं नाचोस की कीमत भी 500 रुपए प्रति प्लेट है। कुछ ऐसी भी चीजें हैं जो न सिर्फ महंगी हैं बल्कि वे अनहेल्दी भी हैं, जिससे फैंस का गुस्सा बढ़ गया है। जबकि पहले यह दावा किया जा रहा था कि कतर में फैंस को दुनिया की सबसे बेहतर सुविधाएं मिलेंगी लेकिन जमीनी हालात कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : भानुप्रतापपुर उपचुनाव! बीजेपी स्टार प्रचारकों की सूची जारी, CM शिवराज सहित इन नेताओं के नाम शामिल, देखें पूरी लिस्ट 

लाखों की संख्या में पहुंच रहे दर्शक

FIFA World Cup 2022 : दुनिया भर की 32 टीमें फीफा वर्ल्डकप में हिस्सा ले रही है और आंकड़े बताते हैं हर मैच को देखने के लिए करीब 40 हजार फैन कतर पहुंच सकते हैं। क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल में यह संख्या और भी ज्यादा हो सकती है। हालांकि शुरूआती रिपोर्ट्स बता रही हैं कि कतर में खाने का विकल्प बेहतर नहीं है जिसकी वजह से फैंस को समस्या हो सकती है। यूके के टैबलायड द सन ने लिखा है कि कतर में भोजन के साथ सलाद की कीमत 9 पाउंड यानि करीब 900 रुपए का है जबकि ग्रीक सलाद की कीमत 4.6 पाउंड यानि करीब 500 रुपए है।

 ⁠

यह भी पढ़ें : सनकी आशिक ने Girlfriend के साथ की ये करतूत, छत पर इस हालत में मिली, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

खाने की सभी चीजें है बेहद महंगी

FIFA World Cup 2022 : खाने पीने के अन्य आइटम जैसे चिकन क्वैसडिलस और पेपरोनी पिज्जा शामिल हैं की कीमत भी 8 पाउंड यानि करीब 800 रुपए है। भोजन की गुणवत्ता भी ऐसी नहीं है जो फुटबाल प्रेमियों को पसंद आए। यही कारण है कि फैंस की नाराजगी बढ़ रही है और आने वाले दिनों में कतर पहुंचने वाले फैंस की संख्या में भी कमी देखी जा सकती है।

कतर में फैन्स ने सोशल मीडिया पर यह भी दावा किया है कि इटैलियन आइसक्रीम की कीमत 29 पाउंड यानि करीब 2800 रुपये है। वहीं पोलिश कॉफी की कीमत 34 पाउंड यानि करीब 3300 रुपये है। वेजिटेबल चीज बर्गर की कीमत 45 यूरो यानि 3800 रुपये है। रॉयटर्स ने भी यह बताया कि मादक पेय पदार्थों के मामले में आधा लीटर बीयर की कीमत 14 डॉलर यानि 1100 रुपये से अधिक है। यही कीमतें फैंस की नाराजगी का कारण हैं।

यह भी पढ़ें : इस एयरपोर्ट में मिलेगा Airtel-5G का लाभ, साथ में मिलेगी ये सुविधा, बना प्रदेश का पहला 5G सेवा वाला हवाईअड्डा

इन दो टीमों के बीच होगा पहला मुकाबला

FIFA World Cup 2022 : फीफा विश्व कप 2022 की शुरूआत 20 नवंबर को होगी। फुटबॉल के इस महाकुंभ का पहला मुकाबला मेजबान कतर और दक्षिण अमेरिकी देश इक्वाडोर के बीच उद्घाटन मुकाबला खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें हिस्सा लेंगी। जिसमें कुल 64 मैच होंगे और फाइनल 18 दिसंबर को खेला जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.