एफआईएच प्रो लीग : भारतीय महिला टीम स्पेन से एक गोल से हारी

एफआईएच प्रो लीग : भारतीय महिला टीम स्पेन से एक गोल से हारी

एफआईएच प्रो लीग : भारतीय महिला टीम स्पेन से एक गोल से हारी
Modified Date: February 19, 2025 / 09:30 pm IST
Published Date: February 19, 2025 9:30 pm IST

भुवनेश्वर, 19 फरवरी (भाषा) भारतीय महिला हॉकी टीम को एफआईएच प्रो लीग के रिटर्न चरण के मैच में बुधवार को स्पेन ने एक गोल से हरा दिया ।

स्पेन के लिये सेगु मार्ता ने 49वें मिनट में गोल किया ।

स्पेन को मैच में नौ पेनल्टी कॉर्नर मिले जबकि भारत को दो ही मिल सके ।

 ⁠

स्पेन के हाथों भारत की यह लगातार दूसरी हार थी । स्पेन ने मंगलवार को पहले मैच में 4 . 3 से जीत दर्ज की थी ।

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में