एफआईएच प्रो लीग : शूटआउट में आस्ट्रेलिया से हारा भारत
एफआईएच प्रो लीग : शूटआउट में आस्ट्रेलिया से हारा भारत
राउरकेला, 24 फरवरी ( भाषा ) भारतीय पुरूष हॉकी टीम एफआईएच प्रो लीग मैच में आस्ट्रेलिया के हाथों शूटआउट में 0 . 3 से हार गई ।
आस्ट्रेलिया को इस जीत के साथ एक बोनस अंक भी मिला ।
भारतीय टीम आस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीम को हराकर ओडिशा चरण में उसके अपराजेय अभियान पर नकेल कसने के करीब थी लेकिन क्रेग टॉम ने चौथे और आखिरी क्वार्टर में गोल करके मैच को शूटआउट में खींच दिया ।
इससे पहले कप्तान हरमनप्रीत सिंह ( 20वां मिनट ) और अमित रोहिदास ( 29वां ) ने भारत के लिये गोल दागे जबकि गोवर्स ब्लैक और टॉम ने आस्ट्रेलिया के लिये गोल किये ।
शूटआउट में टिम ब्रांड, ओग्लिवी और टॉम विकहैम ने आस्ट्रेलिया के लिये गोल किये लेकिन आकाशदीप सिंह, सुखजीत सिंह और ललित उपाध्याय भारत के लिये गोल नहीं दाग सके ।
इस महीने की शुरूआत में भुवनेश्वर में भारतीय टीम दो गोल की बढत बनाने के बावजूद आस्ट्रेलिया से 4 . 6 से हार गई थी ।
भाषा मोना नमिता
नमिता

Facebook



