भारत और आस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच पहले वनडे का स्कोर

भारत और आस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच पहले वनडे का स्कोर

भारत और आस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच पहले वनडे का स्कोर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 pm IST
Published Date: September 21, 2021 10:08 am IST

मैकॉय, 21 सितंबर (भाषा) भारत और आस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार को यहां खेले गये पहले महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।

भारत

शेफाली वर्मा का हीली बो ब्राउन 08

 ⁠

स्मृति मंधाना को हेन्स बो ब्राउन 16

यास्तिका भाटिया का हेन्स बो ब्राउन 35

मिताली राज स्टं हीली बो मोलिनेक्स 61

दीप्ति शर्मा का वेयरहैम बो ब्राउन 09

पूजा वस्त्राकर का मोलिनेक्स बो डार्लिंगटन 17

ऋचा घोष नाबाद 32

स्नेह राणा बो डार्लिंगटन 02

झूलन गोस्वामी स्टं हीली बो मोलिनेक्स 20

मेघना सिंह नाबाद 01

अतिरिक्त (बाई 02, लेगबाई 03, वाइड 19) 24

कुल (50 ओवर में आठ विकेट पर) 225

विकेट पतन : 1-31, 2-38, 3-115, 4-129, 5-166, 6-172, 7-178, 8-223

गेंदबाजी

एलिस पैरी 4-0-37-0

डार्सी ब्राउन 9-1-33-4

ताहिला मैकग्रा 6-0-34-0

एशलीग गार्डनर 4-1-12-0

सोफी मोलिनेक्स 9-0-39-2

जार्जिया वेयरहैम 10-0-36-0

हन्नाह डार्लिंगटन 8-1-29-2

जारी भाषा

पंत

पंत


लेखक के बारे में