पहली ताइक्वांडो प्रीमियर लीग दिल्ली में 22 से 26 जून तक

पहली ताइक्वांडो प्रीमियर लीग दिल्ली में 22 से 26 जून तक

पहली ताइक्वांडो प्रीमियर लीग दिल्ली में 22 से 26 जून तक
Modified Date: May 23, 2023 / 04:55 pm IST
Published Date: May 23, 2023 4:55 pm IST

हैदराबाद, 23 जून ( भाषा) पहली इंडियन ताइक्वांडो प्रीमियर लीग (टीपीएल) दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 22 से 26 जून के बीच खेली जायेगी ।

लीग के संस्थापक निदेशक वेंकट के गंजम ने कहा ,‘‘ इस लीग के बाद दोहा में अंतरराष्ट्रीय लीग खेली जायेगी । इसके बाद महिलाओं की और फिर बच्चों की लीग होगी ।’’

यह लीग टीम प्रारूप में खेली जायेगी । हर टीम में पांच शीर्ष खिलाड़ी होंगे । स्पर्धा को रोमांचक बनाने के लिये भारवर्ग 58.1 किलो से 67.9 किलो रखा गया है ।’’

 ⁠

भाषा मोना सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में