विश्व चैम्पियनशिप से पहले दमखम पर फोकस : एच एस प्रणय |

विश्व चैम्पियनशिप से पहले दमखम पर फोकस : एच एस प्रणय

विश्व चैम्पियनशिप से पहले दमखम पर फोकस : एच एस प्रणय

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : August 15, 2022/4:30 pm IST

नयी दिल्ली, 15 अगस्त ( भाषा ) भारत के स्टार बैडमिेंटन खिलाड़ी एच एस प्रणय अगले सप्ताह से विश्व चैम्पियनशिप की मेजबानी कर रहे तोक्यो के धीमे कोर्ट को ध्यान में रखते हुए दमखम बेहतर करने पर फोकस कर रहे हैं ।

प्रणय पहले दौर में आस्ट्रिया के लूका रेबर से खेलेंगे । उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे अभ्यास के लिये दो सप्ताह का समय मिला । कुछ अलग नहीं किया लेकिन जापान के कोर्ट धीमे हैं और दमखम पर अधिक फोकस करना होगा ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ ओलंपिक के दौरान हालात तेज थे लेकिन अब आम तौर पर कोर्ट धीमे हैं । जापान ओपन भी खेलना है तो दमखम पर जोर देना होगा ।’’

प्रणय स्पेन में हुई पिछली विश्व चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे ।

इस सत्र में क्वार्टर फाइनल, तीन सेमीफाइनल और एक फाइनल खेल चुके प्रणय रैंकिंग में शीर्ष 20 में पहुंच गए हैं ।

उन्होंने कहा ,‘‘ यह काफी कठिन था । रैंकिंग में एक अंक भी ऊपर जाना बहुत कठिन था । मुझे विश्व टूर पर सुपरसीरिज में क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल तक पहुंचना था । वर्ष की शुरूआत में मैं 29वें स्थान पर था जिसके बाद लगातार अच्छा प्रदर्शन करके शीर्ष 20 में पहुंचा हूं ।’’

यह पूछने पर कि क्या थॉमस कप जीतने से भारतीय बैडमिंटन में कुछ बदला , उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे नहीं लगता कि कोई बड़ा बदलाव आया है । यह कुछ देर याद रहने वाली बात थी और हमें क्रिकेट जैसा कुछ बड़ा करना होगा । उम्मीद है कि अगले दशक में हम क्रिकेट के करीब पहुंचेंगे ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ अभी भी भारत में बैडमिंटन और लीग को प्रायोजक नहीं मिल रहे हैं । प्रायोजन के मामले में हम पीछे हैं और कुछ बड़ी जीत मिलने से बड़े ब्रांड हमारे पास आयेंगे ।’’

भाषा मोना पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers