जम्मू में अगले में अगले महीने होगी फुटबॉल और क्रिकेट प्रीमियर लीग

जम्मू में अगले में अगले महीने होगी फुटबॉल और क्रिकेट प्रीमियर लीग

जम्मू में अगले में अगले महीने होगी फुटबॉल और क्रिकेट प्रीमियर लीग
Modified Date: January 29, 2026 / 12:14 pm IST
Published Date: January 29, 2026 12:14 pm IST

जम्मू, 29 जनवरी (भाषा) जमीनी स्तर पर खेलों को मजबूत करने के उद्देश्य से जम्मू में अगले महीने वाईएसएस-जेकेएससी फुटबॉल और क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन किया जाएगा। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि युवा कल्याण एवं खेल विभाग (वाईएसएस) की जम्मू और कश्मीर खेल परिषद (जेकेएससी) के सहयोग से शुरू की गई इस पहल का उद्देश्य प्रतिस्पर्धी खेलों को पुनर्जीवित करना और स्थानीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है।

यह लीग सिंथेटिक टर्फ फुटबॉल ग्राउंड, परेड और एमए स्टेडियम में आयोजित की जाएंगी।

जम्मू-कश्मीर खेल परिषद के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘वाईएसएस-जेकेएससी क्रिकेट और फुटबॉल प्रीमियर लीग जम्मू के पेशेवर क्रिकेट और फुटबॉल टूर्नामेंटों को फिर से शुरू करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है।’’

प्रवक्ता ने बताया कि इन लीग में फुटबॉल के कुल 41 और क्रिकेट के 39 मैच खेले जाएंगे।

भाषा

पंत

पंत


लेखक के बारे में