रग्बी लीग के पूर्व मुख्य कार्यकारी ग्रीनबर्ग बने आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स संघ के प्रमुख

रग्बी लीग के पूर्व मुख्य कार्यकारी ग्रीनबर्ग बने आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स संघ के प्रमुख

रग्बी लीग के पूर्व मुख्य कार्यकारी ग्रीनबर्ग बने आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स संघ के प्रमुख
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 pm IST
Published Date: January 25, 2021 5:56 am IST

सिडनी, 25 जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय रग्बी लीग के पूर्व मुख्य कार्यकारी टॉड ग्रीनबर्ग को सोमवार को आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स संघ (एसीए) का नया प्रमुख नियुक्त किया गया।

पिछले साल केविन राबर्ट्स के त्यागपत्र के बाद 50 वर्षीय ग्रीनबर्ग क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) प्रमुख पद की दौड़ में भी शामिल थे।

ग्रीनबर्ग के नाम को सोमवार को एसीए बोर्ड बैठक में मंजूरी दी गयी।

 ⁠

सिडनी मार्निंग हेरल्ड के अनुसार ग्रीनबर्ग ने कहा, ‘‘मैं एसीए बोर्ड और खिलाड़ियों का उनका पक्ष रखने के लिये मुझ पर भरोसा दिखाने के लिये आभार व्यक्त करता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘ मेरा क्रिकेट से पुराना संबंध रहा है और मैं इसे क्रिकेट आस्ट्रेलिया और प्रांतीय संघों के साथ मिलकर खिलाड़ियों और खेल के हित में काम करने के रूप में देख रहा हूं। ’’

ग्रीनबर्ग ने पिछले साल अप्रैल में राष्ट्रीय रग्बी लीग में अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था।

भाषा

पंत

पंत


लेखक के बारे में