कजाखस्तान को हराकर फ्रांस ने विश्व कप क्वालीफाइंग ग्रुप में पहली जीत दर्ज की

कजाखस्तान को हराकर फ्रांस ने विश्व कप क्वालीफाइंग ग्रुप में पहली जीत दर्ज की

कजाखस्तान को हराकर फ्रांस ने विश्व कप क्वालीफाइंग ग्रुप में पहली जीत दर्ज की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 pm IST
Published Date: March 28, 2021 3:57 pm IST

नूर-सुल्तान, 28 मार्च (एपी) फ्रांस ने फुटबॉल विश्व कप क्वालीफाइंग मुकाबले में रविवार को कजाखस्तान को 2-0 से हराकर ग्रुप बी में पहली जीत दर्ज की।

टीम के स्टार खिलाड़ी कायलिन एमबाप्पे हालांकि दूसरे हाफ में पेनल्टी को गोल में बदलने से चूक गये लेकिन उसका मैच पर ज्यादा असर नहीं पड़ा।

मौजूदा विश्व चैम्पियन ने इससे पहले यूक्रेन के खिलाफ 1-1 से ड्रा खेला था।

 ⁠

औसमाने डेम्बेले ने 19वें मिनट में फ्रांस का खाता खोला जबकि 44वें मिनट में एंटोइन ग्रीजमैन के कार्नर से लगाये किक को सर्गे मालेय ने हेडर से आत्मघाती गोल कर फ्रांस की बढ़त को 2-0 कर दिया।

इसके बाद दोनों टीमें कोई गोल करने में नाकाम रही।

एपी आनन्द पंत

पंत


लेखक के बारे में