ब्रहमपुत्र से क्लासरूम तक, आईसीसी महिला विश्व कप ट्रॉफी गुवाहाटी की ऐतिहासिक जगहों पर पहुंची

ब्रहमपुत्र से क्लासरूम तक, आईसीसी महिला विश्व कप ट्रॉफी गुवाहाटी की ऐतिहासिक जगहों पर पहुंची

ब्रहमपुत्र से क्लासरूम तक, आईसीसी महिला विश्व कप ट्रॉफी गुवाहाटी की ऐतिहासिक जगहों पर पहुंची
Modified Date: September 10, 2025 / 05:20 pm IST
Published Date: September 10, 2025 5:20 pm IST

गुवाहाटी, 10 सितंबर (भाषा) आईसीसी महिला विश्व कप की ट्रॉफी को यहां छह दिवसीय टूर पर शहर के विभिन्न स्थानों का दौरा कराया गया चूंकि गुवाहाटी में पहली बार विश्व कप के मैच हो रहे हैं ।

छह दिवसीय दौरा 31 अगस्त को शुरू हुआ जिसके तहत ट्रॉफी युद्ध स्मारक, नॉर्थबुक गेट, फैंसी बाजार घाट से नाव पर ब्रहमपुत्र नदी पर सूर्यास्त देखते हुए महाबाहु ब्रहमपुत्र नदी विरासत केंद्र पहुंची ।

इसके साथ ही छह स्कूलों में भी ट्रॉफी को ले जाया गया ।

 ⁠

टूर्नामेंट में टिकट दर अब तक की न्यूनतम सौ रूपये से रखी गई है । दूसरे चरण की टिकटों की बिक्री भी मंगलवार से शुरू हो गई ।

अब यह ट्रॉफी विशाखापत्तनम जायेगी । टूर्नामेंट 30 सितंबर से दो नवंबर तक डी वाई पाटिल स्टेडियम ( नवी मुंबई), एसीए स्टेडियम (गुवाहाटी), होल्कर स्टेडियम (इंदौर), एसीए वीडीसीए स्टेडियम (विशाखानत्तनम) और आर प्रेमदासा स्टेडियम ( कोलंबो, श्रीलंका) में खेला जायेगा ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में