एफवन अभ्यास सत्र रद्द, मिक शूमाकर का इंतजार बढ़ा

एफवन अभ्यास सत्र रद्द, मिक शूमाकर का इंतजार बढ़ा

एफवन अभ्यास सत्र रद्द, मिक शूमाकर का इंतजार बढ़ा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 pm IST
Published Date: October 9, 2020 11:23 am IST

नरबर्ग (जर्मनी), नौ अक्टूबर (एपी) फार्मूला वन (एफवन) एफिल ग्रां प्री के लिए पहले अभ्यास सत्र को खराब मौसम के कारण शुक्रवार को रद्द कर दिया गया था जिससे दिग्गज चालक माइकल शूमाकर के बेटे मिक शूमाकर का फॉर्मूला वन में पहले आधिकारिक ड्राइव का इंतजार बढ़ गया।

नरबर्गरिंग ट्रैक के आसपास खराब दृश्यता के कारण मेडिकल हेलीकॉप्टर के उड़ान के लिए असुरक्षित घोषित कर दिया गया जिसके कारण अभ्यास सत्र को स्थगित कर दिया गया। एफवन सुरक्षा नियमों के तहत रेस या अभ्यास के दौरान हेलीकॉप्टर का उड़ान के लिए तैयार रहना जरूरी है जिससे दुर्घटना या आपातकालीन स्थिति में किसी को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जा सके।

इस रेस के दौरान मौजूदा चैम्पियन और तालिका में शीर्ष पर चल रहे लुइस हैमिल्टन की कोशिश 91वें जीत दर्ज कर माइकल शूमाकर की बराबरी करना है।

 ⁠

दूसरी तरफ फार्मूल टू तालिका के शीर्ष खिलाड़ी मिक शूमाकर अपने घरेलू ट्रैक पर अल्फा रोमियो टीम के साथ पहली बार अभ्यास करने वाले थे।

एपी आनन्द पंत

पंत


लेखक के बारे में