गनेमत-अंगद की जोड़ी को स्कीट मिश्रित टीम का राष्ट्रीय खिताब |

गनेमत-अंगद की जोड़ी को स्कीट मिश्रित टीम का राष्ट्रीय खिताब

गनेमत-अंगद की जोड़ी को स्कीट मिश्रित टीम का राष्ट्रीय खिताब

:   Modified Date:  November 30, 2023 / 08:43 PM IST, Published Date : November 30, 2023/8:43 pm IST

नयी दिल्ली, 30 नवंबर (भाषा) युवा शॉटगन निशानेबाज गनेमत सेखों ने अंगद वीर सिंह बाजवा के साथ मिलकर गुरुवार को यहां राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में स्कीट मिश्रित टीम का खिताब जीता।

पंजाब की इस जोड़ी ने पहले क्वालिफिकेशन राउंड में 140 के स्कोर के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया और फिर स्वर्ण पदक के मुकाबले में राजस्थान की दर्शना राठौड़ और अनंतजीत सिंह नरूका की जोड़ी को 47-41 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

उत्तर प्रदेश के ओलंपियन मैराज अहमद खान और अरीबा खान ने हरियाणा की संजना सूद और ईशान सिंह को 44-38 से हराकर कांस्य पदक जीता।

गनेमत ने बुधवार को महिला स्कीट में स्वर्ण पदक जीता था जो सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में उनका पहला पदक भी था।

जूनियर मिश्रित टीम स्कीट स्पर्धा में तेलंगाना की मुनेक बटुल्ला और जहरा दीसावाला की जोड़ी ने राजस्थान की यशस्वी राठौड़ और यदुराज सिंह की जोड़ी को 41-38 से हराकर खिताब जीता।

भाषा

पंत सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)