गंगजी जापान में संयुक्त नौवे स्थान पर

गंगजी जापान में संयुक्त नौवे स्थान पर

गंगजी जापान में संयुक्त नौवे स्थान पर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: May 1, 2021 1:09 pm IST

नागोया ( जापान) , एक मई ( भाषा ) भारत के राहुल गंगजी दूसरे दौर में इवन पार 72 का स्कोर करके क्राउंस गोल्फ टूर्नामेंट में शीर्ष दस में बने हुए हैं ।

वह संयुक्त नौवे स्थान पर है और शीर्ष पर काबिज खिलाड़ियों से तीन शॉट पीछे हैं ।

खराब मौसम के कारण पहले दौर के मुकाबले रद्द होने के बाद टूर्नामेंट 54 होल का कर दिया गया था ।

 ⁠

शिंगो कातायामा और चार अन्य खिलाड़ी शीर्ष पर काबिज हैं ।

भाषा मोना आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में