MI vs DC IPL : दिल्‍ली-मुंबई की भिड़ंत से पहले गांगुली और सचिन की मुलाकात, दिल छू लेगा ये वीडियो… ‘तेरे जैसा यार कहां’

Ganguly and Sachin's meeting video viral: आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर इस समय मुंबई इंडियंस के मेंटर हैं और सौरव गांगुली आईपीएल में दिल्‍ली के क्रिकेट निदेशक हैं। दोनों के मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

MI vs DC IPL : दिल्‍ली-मुंबई की भिड़ंत से पहले गांगुली और सचिन की मुलाकात, दिल छू लेगा ये वीडियो… ‘तेरे जैसा यार कहां’

sachin and saurav meet

Modified Date: April 7, 2024 / 03:03 pm IST
Published Date: April 7, 2024 3:03 pm IST

Ganguly and Sachin’s meeting video viral before ipl match : मुंबई। देश में इन दिनेां आईपीएल की धूम है। रविवार को वानखेड़े स्‍टेडियम पर मुंबई इंडियंस और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच मुकाबले से पहले देश के दो पूर्व महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की मुलाकात हुई है। इसका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जोकि दिल को छू लेने वाला है।

आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर इस समय मुंबई इंडियंस के मेंटर हैं और सौरव गांगुली आईपीएल में दिल्‍ली के क्रिकेट निदेशक हैं। दोनों के मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दिल्‍ली कैपिटल्‍स और मुंबई इंडियंस के बीच रविवार को मुकाबला खेला जाएगा। दिल्‍ली कैपिटल्‍स प्‍वाइंट्स टेबल में 9वें और मुंबई इंडियंस 10वें स्‍थान पर है। मुंबई और दिल्‍ली दोनों के मौजूदा आईपीएल में हाल खस्‍ता हैं।

read more:  कांग्रेस प्रत्याशी का आरोप, लोकसेवकों पर FIR से पहले नहीं किया गया नियमों का पालन, राज्यपाल से भी नहीं ली अनुमति 

 ⁠

अभी तक मुंबई इंडियंस की टीम एक भी जीत नहीं दर्ज कर पायी है। दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने चार मैचों में केवल एक जीत दर्ज की। मुंबई और दिल्‍ली के बीच रविवार को मुकाबला होगा, जहां हार्दिक पांड्या के नेतृत्‍व वाली टीम को पहली जीत की तलाश होगी। वहीं, ऋषभ पंत के नेतृत्‍व वाली दिल्‍ली की टीम दूसरी जीत दर्ज करके अंक तालिका में अपनी स्थिति सुधारने का प्रयास करेगी।

फिल्‍म शोले का मशहूर गीत तेरे जैसा यार कहां बैकग्राउंड में

दरअसल, भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान सौरव गांगुली ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर सचिन तेंदुलकर के साथ मिलने का वीडियो पोस्‍ट किया है, जिसमें सुपरहिट फिल्‍म शोले का मशहूर गीत तेरे जैसा यार कहां बैकग्राउंड में बज रहा है। वीडियो में नजर आया कि सौरव गांगुली नेट्स के पास खड़े सचिन तेंदुलकर से मिलने पहुंचते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SOURAV GANGULY (@souravganguly)

read more:  लोकसभा चुनाव में कितने दलबदलुओं को भाजपा ने दिया टिकट? आंकड़ा देख नहीं होगा यकीन 

गांगुली कुछ कहते हैं, लेकिन इससे पहले सचिन तेंदुलकर उनसे हाथ मिलाते हैं और फिर गले लगते हैं। दोनों किसी विषय पर बातचीत करते हैं। सौरव गांगुली ने वीडियो शेयर करने के साथ कैप्‍शन लिखा, ”क्‍या खिलाड़ी है। जिग्री दोस्‍त। दोबारा उन्‍हें देखकर बहुत अच्‍छा लगा।” भारतीय क्रिकेट फैंस को यह वीडियो बहुत पसंद आ रहा है।

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com