गनीमत सेखों को जूनियर विश्व निशानेबाजी में रजत |

गनीमत सेखों को जूनियर विश्व निशानेबाजी में रजत

गनीमत सेखों को जूनियर विश्व निशानेबाजी में रजत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : October 1, 2021/1:18 pm IST

लीमा, एक अक्टूबर ( भाषा ) भारत की उदीयमान महिला स्कीट निशानेबाज गनीमत सेखों ने आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता ।

यह भारत का दिन में पांचवां पदक था ।

चंडीगढ की इस निशानेबाज को 60 शॉट के फाइनल में शूटआफ में अमेरिका की एलिशा फेथ लेन ने हराया । इटली की सारा बोंजिनी को कांस्य पदक मिला ।

इससे पहले भारत की मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण और ऐशा सिंह ने रजत पदक जीता था । मुंबई के रूद्रांक्ष बालासाहेब पाटिल ने पुरूषों की दस मीटर एयर राइफल में रजत जीता जबकि रमिता को महिला वर्ग में कांस्य पदक मिला था ।

महिलाओं की स्कीट में भारत की रेइजा ढिल्लों छठे स्थान पर रही ।

पुरूषों की दस मीटर एयर पिस्टल में भारत के नवीन चौथे, सरबजोत सिंह छठे और विजयवीर सिद्धू आठवें स्थान पर रहे । वहीं पुरूषों की स्कीट में भारत के राजवीर गिल, अभय सिंह सेखों और आयुष रूद्रराजू में से कोई फाइनल में नहीं पहुंच सका।

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers