गेटाफे ने रीयाल मैड्रिड के 15 मैचों के अजेय क्रम को तोड़ा

गेटाफे ने रीयाल मैड्रिड के 15 मैचों के अजेय क्रम को तोड़ा

  •  
  • Publish Date - January 2, 2022 / 09:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

बार्सीलोना (स्पेन), दो जनवरी (एपी) गेटाफे ने स्पेन की शीर्ष घरेलू फुटबॉल लीग की तालिका में पहले स्थान पर काबिज रीयाल मैड्रिड को 1-0 से हराकर 15 मैचों के उसके अजेय क्रम को रोक दिया।

स्ट्राइकर इनेस उनाल ने नौवें मिनट में मैड्रिड के डिफेंडर एडर मिलिटाओ से गेंद लेकर थिबॉट कर्टोइस को छकाते हुए गोल कर दिया। यह मैच का इकलौता गोल साबित हुआ।

मैड्रिड की टीम के पास 17 वें मिनट में बराबरी का अच्छा मौका था लेकिन लुका मोडरिच का किक गोल पोस्ट से टकरा गया।

मैड्रिड की टीम को पिछली हार का सामना तीन अक्टूबर को करना पड़ा था।  एस्पैन्योल ने तब रीयल मैड्रिड को 2-1 से हराया था। टीम ने इसके बाद सभी प्रतियोगिताओं में 13 जीत दर्ज की और दो मुकाबले बराबरी पर छूटे।

एपी आनन्द मोना

मोना