घोरपड़े-चितले प्री-क्वार्टर फाइनल में, सुतिर्था-अयहिका टेटे विश्व चैंपियनशिप से बाहर

घोरपड़े-चितले प्री-क्वार्टर फाइनल में, सुतिर्था-अयहिका टेटे विश्व चैंपियनशिप से बाहर

Edited By :  
Modified Date: May 19, 2025 / 10:42 PM IST
,
Published Date: May 19, 2025 10:42 pm IST

दोहा, 19 मई (भाषा) यशस्विनी घोरपड़े और दीया चितले की भारतीय महिला युगल जोड़ी सोमवार को यहां विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई, लेकिन उनकी हमवतन सुतिर्था मुखर्जी और अयहिका मुखर्जी हारकर बाहर हो गईं।

चिताले और घोरपड़े ने एक गेम से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए सिंगापुर की जोड़ी जेग जियान और सेर लिन कियान को अंतिम 32 दौर के मुकाबले में 6-11, 11-6, 11-6, 11-9 से हराया।

 सुतिर्था और अयहिका की 14वीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी को एनेट कॉफमैन और जियाओना शान की निचली रैंकिंग वाली जर्मन जोड़ी से सीधे गेम में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें सिर्फ़ 23 मिनट में 1-11, 11-13, 7-11 से शिकस्त मिली।

चिताले और मानुष शाह की हार के साथ ही भारत का मिश्रित युगल अभियान भी समाप्त हो गया। भारतीय जोड़ी को  ओह जुनसुंग और किम नायोंग की कोरिया की जोड़ी से 0-3 (8-11, 9-11, 2-11) से हार का सामना करना पड़ा।

 शाह के लिए यह निराशाजनक दिन रहा, जिन्होंने हार की हैट्रिक झेली।

 मिश्रित युगल में हार के बाद, उन्हें पुरुष एकल और पुरुष युगल स्पर्धा में भी शिकस्त मिली।

शाह को फ्रांस के छठी वरीयता प्राप्त फेलिक्स लेब्रन से पुरुष एकल के दूसरे दूसरे दौर में 0-4 (5-11, 6-11, 6-11, 9-11) से हार का सामना करना पड़ा।

शाह और मानव ठक्कर की आठवीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी बेनेडिक्ट डूडा और डांग किउ की गैरवरीय जर्मन जोड़ी से 5-11, 9-11, 11-8, 5-11 से हार गई।

भाषा आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)