गोकुलम केरल आई लीग में खिताब बरकरार रखने वाली पहली टीम बनी

गोकुलम केरल आई लीग में खिताब बरकरार रखने वाली पहली टीम बनी

  •  
  • Publish Date - May 14, 2022 / 09:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

कोलकाता, 14 मई (भाषा) गोकुलम केरल एफसी ने शनिवार को यहां फाइनल में मोहम्मडन स्पोर्टिंग पर 2-1 की जीत से आई लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में खिताब बरकरार रखने वाली पहली टीम बनकर इतिहास रच दिया।

मिडफील्डर रिशाद पीपी ने साल्ट लेक स्टेडियम में मौजूद 35,000 दर्शकों के सामने 49वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को आगे कर दिया।

हालांकि घरेलू टीम ने जल्द ही 56वें मिनट में बराबरी गोल दाग दिया जब मार्कस जोसफ की शानदार फ्री किक को अजहरूद्दीन मलिक ने डिफ्लेक्ट कर गोल दागा।

हालांकि घरेलू टीम की खुशी ज्यादा देर तक नहीं रह सकी और केरल की टीम ने 61वें मिनट में एमिल बेनी के माजसेन के पास पर किये गये गोल से जल्द ही बढ़त हासिल कर ली।

आई लीग में इससे पहले कोई भी क्लब अपने खिताब का बचाव नहीं कर पाया था। कोलकाता की टीम ईस्ट बंगाल ने राष्ट्रीय फुटबॉल लीग में यह उपलब्धि अपने नाम की थी जिसमें उसने 2002-03 और 2003-04 के सत्र की ट्राफी जीती थी।

भाषा नमिता पंत

पंत