गोकुलम केरल एफसी ने टीआरएयू को हराया
गोकुलम केरल एफसी ने टीआरएयू को हराया
कोलकाता, 13 फरवरी (भाषा) गोकुलम केरल एफसी ने आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट में शनिवार को यहां टिडिम रोड एथलेटिक यूनियन (टीआरएयू) को 3-1 से हराया।
इस जीत के बाद टीम सात मैचों में 10 अंक के साथ तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गयी है। टीआरएयू के भी आठ मैच में इतने ही अंक है लेकिन बेहतर गोल अंतर के कारण वह तीसरे स्थान पर है।
गोकुलम के लिए एमिल बेनी (16वें) शरीफ मोहम्मद (57वें) और जोडिंगलिआना राल्ते (86वें मिनट) ने गोलकर टीम की जीत लगभग सुनिश्चित कर दी थी। टीआरएयू के लिए कोमरोन टर्सुनोव (87वें मिनट) ने गोलकर हार के अंतर को कम किया।
भाषा आनन्द मोना
मोना

Facebook



