गोलुविच ने लियोन ओपन में तीसरी वरीय गर्सिया को हराया

गोलुविच ने लियोन ओपन में तीसरी वरीय गर्सिया को हराया

गोलुविच ने लियोन ओपन में तीसरी वरीय गर्सिया को हराया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 pm IST
Published Date: March 5, 2021 5:37 am IST

लियोन, पांच मार्च (एपी) स्विट्जरलैंड की विक्टोरिया गोलुविच ने अपनी तीखी सर्विस के दम पर तीसरी वरीयता प्राप्त कारोलिन गर्सिया को 6-1, 6-2 से हराकर लियोन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

विश्व में 129वीं रैंकिंग की क्वालीफायर गोलुबिच ने अपने 80 प्रतिशत अंक पहली सर्विस पर बनाये और एक बार भी ब्रेक प्वाइंट गंवाने की स्थिति में नहीं पहुंची।

उन्होंने गर्सिया की पांच बार सर्विस तोड़कर क्वार्टर फाइनल में बेल्जियम की गैरवरीयता प्राप्त ग्रीट मिनेन से भिड़ने का हक पाया जिन्होंने आठवीं वरीय रूसी खिलाड़ी अरांत्सा रस को 4-6, 6-2, 6-3 से हराकर दिन का एक और उलटफेर किया।

 ⁠

चौथी वरीयता प्राप्त क्रिस्टीना मलाडेनोविच ने मार्गिटा गास्परेयान को 6-4, 6-2 से हराया। उन्हें अब स्पेन की सातवीं वरीय पाओला बाडोसा का सामना करना है जिन्होंने स्विट्जरलैंड की गैरवरीय स्टेफनी वोगेले को 6-2, 6-4 से पराजित किया।

क्लारा बुरेल भी अलेक्सांद्रा सासनोविच को 7-5, 2-6, 6-0 से हराकर आगे बढ़ने में सफल रही।

एपी पंत

पंत


लेखक के बारे में