सितसिपास ने कहा, फ्रेंच ओपन फाइनल से पहले दादी की मृत्यु हुई

सितसिपास ने कहा, फ्रेंच ओपन फाइनल से पहले दादी की मृत्यु हुई

सितसिपास ने कहा, फ्रेंच ओपन फाइनल से पहले दादी की मृत्यु हुई
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: June 14, 2021 2:47 pm IST

पेरिस, 15 जून (एपी) फ्रेंच ओपन उपविजेता स्टेफानोस सितसिपास ने सोमवार को कहा कि नोवाक जोकोविच के खिलाफ रोलां गैरां में फाइनल खेलने से ठीक पहले उनकी दादी की मृत्यु हो गई थी।

युनान के इस खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पोस्ट बताया कि उनके पहले ग्रैंड स्लैम फाइनल मैच के लिए रविवार को कोर्ट में जाने से पांच मिनट पहले ‘दादी जिंदगी से अपनी जंग हार गयी’।

उन्होंने अपने पिता का ध्यान रखने के लिए दादी को धन्यवाद दिया और उन्हें , ‘ऐसी बुद्धिमान महिला करार दिया जिसका जीवन में विश्वास और दूसरों की मदद करने के मामले में किसी से तुलना नहीं की जा सकती है’।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘ दुनिया को ऐसे और लोगों की जरूरत है। क्योंकि उसके जैसे लोग आपको जिंदादिल बनाते हैं। आपको सपने देखना सिखाते हैं।’’

इस 22 साल के खिलाड़ी को जोकोविच ने फाइनल में 6-7, 2-6, 6-3, 6-2, 6-4 से हराया था।

एपी आनन्द मोना

मोना


लेखक के बारे में