गुजरात जायंट्स अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचा
गुजरात जायंट्स अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचा
कटक, आठ जनवरी (भाषा) गुजरात जायंट्स ने सोमवार को यहां तेलुगू योद्धाज को 42-22 से हराकर अल्टीमेट खो खो की अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया।
गुजरात जायंट्स की इस जीत में उसके रक्षकों की भूमिका अहम रही। उन्होंने टीम के लिए 8 अंक जुटाए। जायंट्स की तरफ से आक्रमण की कमान अर्णव पाटणकर और वी सुब्रमणि ने संभाली। इन दोनों ने 10-10 अंक बनाए।
गुजरात की यह नौ मैचों में छठी जीत है जबकि योद्धाज को 10 मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा। इस परिणाम का हालांकि दोनों टीमों के आगे के सफर पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि दोनों टीम पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं।
इनके अलावा ओडिशा जगरनाट्स और चेन्नई क्विक गन्स भी अंतिम चार का टिकट कटा चुके हैं।
भाषा
पंत
पंत

Facebook



