Publish Date - April 3, 2025 / 10:01 PM IST,
Updated On - April 3, 2025 / 10:06 PM IST
Kagiso Rabada Left IPL/ Image Credit: cricketcountry
HIGHLIGHTS
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने IPL छोड़ा
स्वदेश रवाना हुए कैगिसो रबाडा
गुजरात टाइटंस ने दी जानकारी
Kagiso Rabada Returns Home: नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा निजी कारणों से आईपीएल छोड़कर स्वदेश रवाना हो गए हैं। उनकी टीम गुजरात टाइटंस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। हालांकि, टाइटंस ने यह नहीं बताया कि रबाडा कब तक लौटेंगे। अभी तक उन्होंने दो ही मैच खेले हैं।
गुजरात टीम ने एक बयान में कहा ,‘‘कैगिसो रबाडा कुछ महत्वपूर्ण निजी मसले से निपटने के लिये दक्षिण अफ्रीका लौट गए हैं ।’’ रबाडा ने पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक एक विकेट लिया था। उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ बुधवार को बेंगलुरू में खेले गए मैच में टीम में जगह नहीं दी गई । रबाडा की जगह अरशद खान को उतारा गया जिन्होंने विराट कोहली का कीमती विकेट लिया।
कैगिसो रबाडा निजी कारणों से आईपीएल छोड़कर दक्षिण अफ्रीका लौट गए हैं। गुजरात टाइटंस ने यह जानकारी दी, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि रबाडा कब तक लौटेंगे।
रबाडा ने आईपीएल में अब तक कितने मैच खेले हैं?
रबाडा ने अब तक आईपीएल 2025 में सिर्फ दो मैच खेले हैं। इन दोनों मैचों में उन्होंने एक-एक विकेट लिया।
रबाडा के न खेलने पर कौन खिलाड़ी खेला?
रबाडा के न खेलने पर गुजरात टाइटंस ने उनकी जगह अरशद खान को टीम में शामिल किया। अरशद खान ने विराट कोहली का कीमती विकेट लिया।
रबाडा कब लौटेंगे?
गुजरात टाइटंस ने इस बारे में जानकारी नहीं दी कि रबाडा कब तक टीम में वापस आएंगे।