उप्र: बहराइच में भेड़िए ने दो बच्चियों पर किया हमला, घायल

उप्र: बहराइच में भेड़िए ने दो बच्चियों पर किया हमला, घायल

  •  
  • Publish Date - December 6, 2025 / 05:00 PM IST,
    Updated On - December 6, 2025 / 05:00 PM IST

बहराइच, छह दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़िए के हमले में चार और पांच वर्षीय दो बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गयीं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने शुक्रवार शाम वन्यजीव हमलों से पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें ढाढस बंधाया।

ग्रामीणों के अनुसार, कैसरगंज तहसील के मल्लहनपुरवा गांव में शुक्रवार तड़के घर के अंदर सो रही पांच वर्षीय अनुष्का निषाद को अचानक घर में घुसा भेड़िया उठाकर ले जाने लगा।

उन्होंने बताया कि चीख-पुकार सुनकर परिजन व ग्रामीण घर की तरफ दौड़े, इतने में शोर-गुल सुनकर भेड़िया बच्ची को छोड़कर खेतों की ओर भाग गया।

ग्रामीणों ने बताया कि अनुष्का को खरोंच लगी है।

ग्रामीणों के मुताबिक, शुक्रवार को ही बाबुरी टोला गांव में घर के बाहर खेल रही चार वर्षीय नैनसी पर भेड़िये ने अचानक हमला कर दिया और उसे घसीटकर ले जाने लगा।

ग्रामीणों के शोर मचाने पर भेड़िया बच्ची को छोड़कर गन्ने के खेतों की ओर भाग गया और घायल बच्ची को इलाज के लिए तुरंत कैसरगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

प्रभागीय वनाधिकारी राम सिंह यादव ने शनिवार को संवाददाताओं से बताया कि दोनों हमलों में भेड़िए शामिल थे।

उन्होंने बताया कि यह पूरा क्षेत्र पहले से ही भेड़ियों से प्रभावित है और ग्रामीण भी कई बार इन्हें देख चुके हैं।

बहराइच जिले में सितंबर से भेड़ियों के हमलों में आठ बच्चों और एक बुजुर्ग सहित दस लोगों की मौतें हो चुकी हैं।

भेड़ियों के हमलों में करीब तीन दर्जन लोग घायल हुए हैं।

भाषा सं जफर पवनेश जितेंद्र

जितेंद्र