डोपिंग प्रतिबंध वापिस लिय जाने के बाद लौटी हालेप पहले दौर में हारी |

डोपिंग प्रतिबंध वापिस लिय जाने के बाद लौटी हालेप पहले दौर में हारी

डोपिंग प्रतिबंध वापिस लिय जाने के बाद लौटी हालेप पहले दौर में हारी

:   Modified Date:  March 20, 2024 / 12:53 PM IST, Published Date : March 20, 2024/12:53 pm IST

मियामी गार्डन्स, 20 मार्च ( एपी ) दो बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन सिमोना हालेप अपील के बाद डोपिंग प्रतिबंध वापिस लिये जाने के साथ टेनिस कोर्ट पर लौटी लेकिन मियामी ओपन के पहले दौर में पाउला बाडोसा से 6 . 1, 4 . 6, 3 . 6 से हार गई ।

रोमानिया की 32 वर्ष की हालेप 2017 में डब्ल्यूटीए रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची थी । वह 2022 अमेरिकी ओपन में प्रतिबंधित दवा रोक्साडस्टेट के सेवन की दोषी पायी जाने के बाद से टूर पर नहीं खेली है । अमेरिकी ओपन के पहले दौर में उन्हें यूक्रेन की डारिया स्निगुर ने हराया था ।

उन पर 2023 में चार साल का प्रतिबंध लगाया गया था जिसे दो सप्ताह पहले खेल पंचाट ने घटाकर नौ महीने का कर दिया । दो दिन बाद मियामी ओपन में हालेप को वाइल्ड कार्ड से प्रवेश मिला ।

बाडोसा का सामना अब दो बार की आस्ट्रेलियाई ओपन चैम्पियन एरिना सबालेंका से होगा ।

महिला वर्ग के अन्य मुकाबलों में सात बार की ग्र्रैंडस्लैम विजेता वीनस विलियम्स को डायना स्नाइडेर ने 6 . 3, 6 . 3 से हराया जबकि आस्ट्रेलियाई ओपन चैम्पियन कैरोलिन वोज्नियाकी ने क्लारा बुरेल को 6 . 1, 6 . 4 से मात दी ।

एपी मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers