हैमिल्टन को पुर्तगाल ग्रां प्री में पोल पोजिशन
हैमिल्टन को पुर्तगाल ग्रां प्री में पोल पोजिशन
पोर्तिमाओ, 24 अक्टूबर ( एपी ) लुईस हैमिल्टन ने मर्सीडीज के अपने साथी ड्राइवर वालटेरी बोट्टास को पछाड़कर पुर्तगाल ग्रां प्री में पोल पोजिशन हासिल की ।
हैमिल्टन की यह 97वीं पोल पोजिशन है । वह रविवार को रेस जीतते हैं तो माइकल शूमाकर का 91 जीत का रिकार्ड तोड़कर इतिहास रच सकते हैं ।
हैमिल्टन ने दो सप्ताह पहले जर्मनी में एफेल ग्रां प्री जीतकर शूमाकर के 91 जीत के फार्मूला वन रिकार्ड की बराबरी कर ली । वह जर्मनी के इस महान ड्राइवर के सात एफवन खिताब की बराबरी की दहलीज पर भी है ।
रेडबुल के मैक्स वेरस्टाप्पेन तीसरे और फेरारी के चार्ल्स लेकलर्क चौथे स्थान पर रहे ।
एपी
मोना
मोना

Facebook



