ICC T20I All-Rounder Rankings : ऑलराउंडर की ICC सूची में टॉप पर हार्दिक पांड्या.. तिलक वर्मा ने भी लगाई छलांग, देखें लिस्ट

ICC T20I All-Rounder Rankings : ऑलराउंडर की ICC सूची में टॉप पर हार्दिक पांड्या.. तिलक वर्मा ने भी लगाई छलांग, देखें लिस्ट | IND Vs ENG Live Score

ICC T20I All-Rounder Rankings : ऑलराउंडर की ICC सूची में टॉप पर हार्दिक पांड्या.. तिलक वर्मा ने भी लगाई छलांग, देखें लिस्ट

ICC T20I All-Rounder Rankings | Source : IBC24 File Photo

Modified Date: February 2, 2025 / 07:19 pm IST
Published Date: February 2, 2025 7:18 pm IST

नई दिल्ली। ICC T20I All-Rounder Rankings : टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टी20 की सीरीज चल रही है। तो वहीं चौथे टी20 मैच में हार्दिक पांड्या की तूफानी पारी ने टीम इंडिया को जीत दिलाई। इस मैच में हार्दिक पांड्या ने एक रिकॉर्ड बनाया है। हार्दिक ने तेजतर्रार अर्धशतक जड़ने के बाद टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने देश के लिए सबसे अधिक टी20 रन बनाने के मामले में शिखर धवन को पछाड़ दिया है। पांड्या टी20आई में देश के पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इतना ही नहीं हार्दिक ने आईसीसी टी20I ऑलराउंडर की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया। हार्दिक पांड्या ने लियाम लिविंगस्टन को पछाड़कर नंबर-1 का टैग अपन नाम किया।

read more : BJP Leader Video Viral : ‘बुरी तरह पिटे बीजेपी नेता..’ दौड़ा दौड़ाकर लात घूंसों से हुई पिटाई, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

दरअसल, हार्दिक पांड्या ने T20I ऑलराउंडर में शीर्ष स्थान हासिल करने के लिए इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन और नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी को पीछे छोड़ दिया हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई चार मैचों की टी20I सीरीज में हार्दिक ने बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दिया और उनके इस प्रदर्शन के बाद ही ये बड़ा इनाम मिला है।

 ⁠

बता दें कि भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को चार मैचों की टी20I सीरीज में 3-1 से मात दी। इस जीत में हार्दिक पांड्या का अहम रोल रहा, जिन्होंने दूसरे मैच में नाबाद 39 रन बनाए। ये रन उस वक्त निकले जब टीम इंडिया मुश्किल स्थिति में थी। हालांकि, भारत वह मैच हार गया।

तिलक वर्मा ने भी लगाई छलांग

तिलक वर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। तिलक वर्मा को भारत-साउथ अफ्रीका T20I सीरीज के बाद प्लेयर ऑफ द सीरीद से नवाजा गया। तिलक ने बल्ले से दो शतक जड़े और पूरी सीरीज में 280 रन बनाए। तिलक वर्मा को इस सीरीज में दमदार प्रदर्शन करने का फायदा मिला। आईसीसी रैंकिंग में तिलक वर्मा ने 69 स्थानों की लंबी छलांग लगाई और तीसरे स्थान पर पहुंचे। टी20 इंटरनेशनल बैटर्स रैंकिंग में दूसरे स्थान पर फिल साल्ट है, जबकि पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड शुमार हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years