IND vs PAK: मैच शुरू होने से पहले बड़ा झटका, ये स्टार तेज गेंदबाज हुए बाहर, जानें क्या है कारण
IND vs PAK: मैच शुरू होने से पहले बड़ा झटका, ये स्टार तेज गेंदबाज हुए बाहर, जानें क्या है कारण! Haris Rauf out of Super-4
Steven Davis retires
नई दिल्ली। Haris Rauf out of Super-4 आज भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड होने जा रहा है। इससे पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका का सामना करना पड़ा है। दरअसल, टीम के तेज गेंदबाज तेज गेंदबाज हारिस रऊफ चोटिल हो गए है। जिसकी वजह से आज होने वाले मैच में शामिल नहीं हो पाएंगे।
Haris Rauf out of Super-4 जानकारी के अनुसार, कल उन्हें MRI के लिए ले जाया गया था। हालांकि, एमआरआई में कोई टियर नहीं निकला है. फिर भी वह भारत के खिलाफ मैच में गेंदबाजी नहीं करेंगे। वह टीम के मेडिकल पैनल की निगरानी में हैं।

Facebook



