हरमीत देसाई ने गोवा चैलेंजर्स को लगातार दूसरे यूटीटी फाइनल में पहुंचाया

हरमीत देसाई ने गोवा चैलेंजर्स को लगातार दूसरे यूटीटी फाइनल में पहुंचाया

हरमीत देसाई ने गोवा चैलेंजर्स को लगातार दूसरे यूटीटी फाइनल में पहुंचाया
Modified Date: September 5, 2024 / 10:40 pm IST
Published Date: September 5, 2024 10:40 pm IST

चेन्नई, पांच सितंबर (भाषा) गोवा चैलेंजर्स ने हरमीत देसाई के शानदार प्रदर्शन के बूते बृहस्पतिवार को यहां अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटीटी) के पहले सेमीफाइनल में बेंगलुरु स्मैशर्स को 8-4 से हराकर अपना खिताब बरकरार रखने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा।

गत चैम्पियन गोवा चैलेंजर्स का सामना दबंग दिल्ली और पदार्पण करने वाली अहमदाबाद एसजी पाइपर्स के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।

गोवा चैलेंजर्स के लिए पहले पुरुष एकल में मिहाई बोबोसिका ने अल्वारो रॉबल्स को 2-1 (11-8 11-7 7-11) से हराकर बढ़त हासिल की।

 ⁠

यांगजी लियू ने पहले महिला एकल में विश्व की 25वें नंबर की खिलाड़ी मनिका बत्रा पर 2-1 (4-11 11-7 11-4) से जीत हासिल करके गत चैंपियन की बढ़त को मजबूत किया।

मनिका और अल्वारो की स्टार जोड़ी ने मिश्रित युगल मैच में गोवा चैलेंजर्स की यांगजी और हरमीत की जोड़ी को 2-1 (11-10 11-7 9-11) से हराकर बेंगलुरु स्मैशर्स के लिए अंतर को एक अंक तक कम कर दिया।

पर दो बार के राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता हरमीत ने दूसरे पुरुष एकल में युवा जीत चंद्रा को 3-0 (11-5 11-9 11-8) से हराकर गत चैंपियन को फाइनल में पहुंचाया।

भाषा नमिता

नमिता


लेखक के बारे में