पांचवें एशेज टेस्ट में हैरिस बाहर, आस्ट्रेलिया के लिये ख्वाजा करेंगे पारी का आगाज

पांचवें एशेज टेस्ट में हैरिस बाहर, आस्ट्रेलिया के लिये ख्वाजा करेंगे पारी का आगाज

पांचवें एशेज टेस्ट में हैरिस बाहर, आस्ट्रेलिया के लिये ख्वाजा करेंगे पारी का आगाज
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 pm IST
Published Date: January 13, 2022 11:47 am IST

होबार्ट, 13 जनवरी ( एपी ) पांचवें एशेज टेस्ट के लिये मार्कस हैरिस को आस्ट्रेलियाई टीम में जगह नहीं मिली है और उनकी जगह उस्मान ख्वाजा अब डेविड वॉर्नर के साथ पारी का आगाज करेंगे ।

दिन रात का टेस्ट शुक्रवार से होबार्ट में शुरू होगा । आस्ट्रेलिया ने ब्रिसबेन, एडीलेड और मेलबर्न में पहले तीन टेस्ट जीतकर श्रृंखला अपने नाम कर ली है जबकि सिडनी में चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा ।

आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने हैरिस के बाहर होने की पुष्टि की । उन्होंने यह भी कहा कि तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड फिटनेस टेस्ट में खरे उतरने पर ही खेल सकेंगे । बोलैंड की पसली में सिडनी टेस्ट के दौरान चोट लगी थी ।

 ⁠

उनके नहीं खेलने पर झाय रिचर्डसन या माइकल नेसेर को टीम में रखा जा सकता है ।

एपी मोना

मोना


लेखक के बारे में