विजय हजारे ट्रॉफी में विदर्भ की अगुआई करेंगे हर्ष दुबे
विजय हजारे ट्रॉफी में विदर्भ की अगुआई करेंगे हर्ष दुबे
नागपुर, 19 दिसंबर (भाषा) हरफनमौला हर्ष दुबे को 24 दिसंबर से शुरू होने वाली 50 ओवर की विजय हजारे ट्रॉफी के लिए शुक्रवार को विदर्भ की 17 सदस्यीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया।
विदर्भ को एलीट ग्रुप बी में असम, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, हैदराबाद, बंगाल और बड़ौदा के साथ रखा गया है।
पिछले साल की उपविजेता विदर्भ टूर्नामेंट के पहले दिन अपने शुरुआती मैच में बंगाल से भिड़ेगी।
ग्रुप चरण के मुकाबले अहमदाबाद, राजकोट, जयपुर और बेंगलुरु में होंगे जबकि नॉकआउट मैच 12 से 18 जनवरी तक बेंगलुरु के ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ में खेले जाएंगे।
टीम इस प्रकार है :
हर्ष दुबे (कप्तान), यश ठाकुर (उप कप्तान), अथर्व तायडे, ध्रुव शोरे, अमन मोखाडे, यश राठौड़, शिवम देशमुख (विकेटकीपर), अक्षय वाडकर, नचिकेत भूते, दर्शन नालकंडे, आर समर्थ, पार्थ रेखाड़े, दीपेश परवानी, प्रफुल हिंगे, शुभम दुबे, गणेश भोसले।
भाषा नमिता मोना
मोना

Facebook



