हर्षिनी, शर्मादा आईटीएफ गुरूग्राम ओपन में क्वालीफाइंग के दूसरे दौर में |

हर्षिनी, शर्मादा आईटीएफ गुरूग्राम ओपन में क्वालीफाइंग के दूसरे दौर में

हर्षिनी, शर्मादा आईटीएफ गुरूग्राम ओपन में क्वालीफाइंग के दूसरे दौर में

हर्षिनी, शर्मादा आईटीएफ गुरूग्राम ओपन में क्वालीफाइंग के दूसरे दौर में
Modified Date: February 25, 2024 / 06:45 pm IST
Published Date: February 25, 2024 6:45 pm IST

गुरूग्राम, 25 फरवरी (भाषा) भारत की हर्षिनी विश्वनाथ और शर्मादा बालू ने रविवार को यहां आईटीएफ महिला ओपन गुरूग्राम डब्ल्यू35 टेनिस टूर्नामेंट के क्वालीफायर के दूसरे और अंतिम दौर में प्रवेश किया।

हर्षिनी को अभया वेमुरी की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा लेकिन आखिर में यह 17 वर्षीय खिलाड़ी 7-5, 3-6, 10-8 से जीत दर्ज करने में सफल रही।

दूसरी तरफ शर्मादा ने स्निग्धा पतिबंदला को 6-1, 6-3 से हराया।

भारत के जिन अन्य खिलाड़ियों ने रविवार को क्वालीफायर में जीत दर्ज की उनमें सिरी पाटिल, रिया सचदेवा, ऋचा दादासाहेब चौगुले, दिव्या हरिंद्र भारद्वाज, समैरा मलिक, अपूर्वा वेमुरी, ईश्वरी मटेरे, युब्रानी बनर्जी, हिमांशिका सिंह, साहिरा सिंह, दिवा भाटिया, साची शर्मा और शेफाली अरोड़ा शामिल हैं।

भाषा

पंत सुधीर

सुधीर

लेखक के बारे में