यूएई के बीडब्ल्यूएफ आईडी रखने वाले खिलाड़ियों के खेलने पर हरियाणा ने विरोध दर्ज कराया

यूएई के बीडब्ल्यूएफ आईडी रखने वाले खिलाड़ियों के खेलने पर हरियाणा ने विरोध दर्ज कराया

यूएई के बीडब्ल्यूएफ आईडी रखने वाले खिलाड़ियों के खेलने पर हरियाणा ने विरोध दर्ज कराया
Modified Date: December 23, 2022 / 05:48 pm IST
Published Date: December 23, 2022 5:48 pm IST

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) उप विजेता हरियाणा ने भुवनेश्वर में योनेक्स सनराइज 45वीं जूनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप में मिश्रित टीम फाइनल्स में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीडब्ल्यूएफ आईडी रखने वाले दो खिलाड़ियों को उतारने के लिये विजेता टीम तमिलनाडु के खिलाफ विरोध दर्ज कराया है।

दो खिलाड़ी – धीरेन अयप्पन और देव अयप्पन – हैं जिन्होंने फाइनल में अहम भूमिका अदा की थी जिसमें उन्होंने बधवार अंशुल और सिंह मनराज की जोड़ी को लड़कों के युगल में 22-20, 21-15 से पराजित किया था जिसकी मदद से तमिलनाडु ने मंगलवार को हरियाणा को 3-2 से हराकर ट्राफी जीती थी।

इस विरोध में हरियाणा की जूनियर टीम ने मुख्य रैफरी उदय साने को पत्र लिखा और मामले से अवगत कराया और साथ ही तमिलनाडु टीम को डिस्क्वलीफाई करने की मांग की।

 ⁠

हरियाणा जूनियर टीम के मैनेजर देवेंदर खरब ने अपने पत्र में लिखा, ‘‘बीएआई (भारतीय बैडमिंटन संघ) के अनुसार कोई भी विदेशी खिलाड़ी राष्ट्रीय चैम्पिनशिप की टीम चैम्पियनशिप में हिस्सा नहीं ले सकता। परिस्थितियों को देखते हुए तमिलनाडु की टीम को डिस्क्वालीफाई कर देना चाहिए और हरियाणा जूनियर टीम को विजेता घोषित किया जाना चाहिए। ’’

हालांकि धीरेन और देव के पास बीएआई के पहचान पत्र भी हैं। 2021 में एक अन्य खिलाड़ी निखार गर्ग का आल इंडिया रैंकिंग टूर्नामेंट में हिस्सा लेने का अनुरोध बीएआई द्वारा खारिज कर दिया गया था क्योंकि उनके पास बैडमिंटन इंग्लैंड की आईडी थी।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में