हैटन ने सीजे कप के पहले दौर में बढ़त बनायी

हैटन ने सीजे कप के पहले दौर में बढ़त बनायी

हैटन ने सीजे कप के पहले दौर में बढ़त बनायी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: October 16, 2020 5:08 am IST

लास वेगास, 16 अक्टूबर (एपी) टायरेल हैटन लंदन से लंबी यात्रा करने के बाद यहां गोल्फ कोर्स पर उतरे और उन्होंने सीजे कप पीजीए चैंपियनशिप के पहले दौर में सात अंडर 65 का स्कोर बनाकर एकल बढ़त हासिल की।

हैटन ने शैडो ग्रीक गोल्फ कोर्स पर पिछले रिकार्ड की बराबरी की और रसेल हेनली और जेंडर शॉफले पर एक शॉट की बढ़त बनायी। हेनली और शॉफले दोनों ने छह अंडर 66 का कार्ड खेला।

कोरोना वायरस के लिये पॉजीटिव पाये जाने के कारण इस टूर्नामेंट में नहीं खेल पा रहे डस्टिन जॉनसन ने 2015 में यहां 65 का कार्ड खेला था।

 ⁠

जॉन रहम और टेलर डंकन पांच अंडर 67 के स्कोर के साथ संयुक्त चौथे स्थान पर हैं। खिताब के दावेदारों में शामिल रोरी मैकलॉराय ने अपने अंतिम तीन होल में बोगी की और उन्होंने एक ओवर 73 का कार्ड खेलकर निराशाजनक प्रदर्शन किया।

एपी पंत

पंत


लेखक के बारे में