तोक्यो ओलंपिक के लिये आईओए का पोषण भागीदार बना हर्बालाइफ

तोक्यो ओलंपिक के लिये आईओए का पोषण भागीदार बना हर्बालाइफ

तोक्यो ओलंपिक के लिये आईओए का पोषण भागीदार बना हर्बालाइफ
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: July 14, 2021 2:11 pm IST

नयी दिल्ली, 14 जुलाई (भाषा) भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने तोक्यो ओलंपिक के लिये बुधवार को हर्बालाइफ को पोषण भागीदार बनाया और उसके साथ दो करोड़ से ज्यादा रूपये का प्रायोजन करार किया।

आईओए महासचिव राजीव मेहता ने एक बयान में कहा, ‘‘हर्बालाइफ ने आईओए के साथ 2.25 करोड़ रूपये प्रायोजन की पुष्टि की है। ’’

भारत 23 जुलाई से शुरू हो रहे तोक्यो ओलंपिक के लिये 119 खिलाड़ियों सहित 228 सदस्यीय दल भेज रहा है।

 ⁠

भाषा नमिता मोना

मोना


लेखक के बारे में