हिग्गो ने सबसे कम टूर्नामेंटों में गोल्फ के तीन खिताब जीतने की वुड्स की बराबरी की

हिग्गो ने सबसे कम टूर्नामेंटों में गोल्फ के तीन खिताब जीतने की वुड्स की बराबरी की

हिग्गो ने सबसे कम टूर्नामेंटों में गोल्फ के तीन खिताब जीतने की वुड्स की बराबरी की
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 pm IST
Published Date: May 9, 2021 4:51 pm IST

तेनेरिफे, नौ मई (एपी) दक्षिण अफ्रीका के कैरिक हिग्गो ने रविवार को कैनरी आईलैंड गोल्फ चैम्पियनशिप को अपने नाम कर सबसे कम टूर्नामेंटों में तीन खिताब जीतने के दिग्गज टाईगर वुड्स की बराबरी की।

वुड्ड ने तीसरा खिताब अपने 26वें टूर्नामेंट (यूरोपीय या पीजीए टूर) में 1990 में जीता था और 21 साल के हुग्गो का भी यह 26वां पेशेवर टूर्नामेंट है।

उन्होंने शानदार होल इन वन लगाकर चौथे दौर में सात अंडर 64 के स्कोर (कुल 27 अंडर) के साथ अपना तीसरा यूरोपीय टूर खिताब जीता । पिछले तीन सप्ताह में वह दूसरी बार चैम्पियन बने है।

 ⁠

हुग्गो ने कहा, ‘‘यह अविश्वसनीय है, मैंने आज (रविवार) इतना अच्छा खेला। मैं काफी कड़ी मेहनत कर रहा था और इससे मुझे फायदा हुआ।’’

एपी आनन्द पंत

पंत


लेखक के बारे में