हिमा असम में डीएसपी बनी, कहा जारी रहेगा एथलेटिक्स कैरियर | Hima becomes DSP in Assam, says athletics career to continue

हिमा असम में डीएसपी बनी, कहा जारी रहेगा एथलेटिक्स कैरियर

हिमा असम में डीएसपी बनी, कहा जारी रहेगा एथलेटिक्स कैरियर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : February 26, 2021/10:57 am IST

गुवाहाटी, 26 फरवरी ( भाषा ) स्टार फर्राटा धाविका हिमा दास को शुक्रवार को असम पुलिस में उप अधीक्षक बनाया गया जिसने इसे बचपन का सपना सच होने जैसा बताया ।

हिमा को नियुक्ति पत्र असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने सौंपा जो केंद्र में खेलमंत्री भी रह चुके हैं । यहां आयोजित एक समारोह में पुलिस महानिदेशक समेत शीर्ष पुलिस अधिकारी और प्रदेश सरकार के अधिकारी उपस्थित थे ।

हिमा ने बाद में कहा कि वह बचपन से पुलिस अधिकारी बनने का सपना देखती आई हैं ।

उसने कहा ,‘‘ यहां लोगों को पता है । मैं कुछ अलग नहीं कहने जा रही । स्कूली दिनों से ही मैं पुलिस अधिकारी बनना चाहती थी और यह मेरी मां का भी सपना था ।’’

हिमा ने कहा ,‘‘वह दुर्गापूजा के दौरान मुझे खिलौने में बंदूक दिलाती थी । मां कहती थी कि मैं असम पुलिस की सेवा करूं और अच्छी इंसान बनूं ।’’

एशियाई खेलों की रजत पदक विजेता और जूनियर विश्व चैम्पियन हिमा ने कहा कि वह पुलिस की नौकरी के साथ खेलों में अपना कैरियर भी जारी रखेगी ।

उसने कहा ,‘‘ मुझे सब कुछ खेलों की वजह से मिला है । मैं प्रदेश में खेल की बेहतरी के लिये काम करूंगी और असम को हरियाणा की तरह सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला राज्य बनाने की कोशिश करूंगी । असम पुलिस के लिये काम करते हुए अपना कैरियर भी जारी रखूंगी ।’’

भाषा मोना पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)