Hockey World Cup 2023 : हॉकी विश्व कप का रोमांच, अपने देश को खिताब दिलाने खेल रही है कई भाइयों की जोड़ी
Hockey World Cup 2023 : हॉकी विश्व कप का रोमांचः Hockey World Cup: Many brothers are playing to win the title for their country
राउरकेलाः ओडिशा में चल रहे पुरूष हॉकी विश्व कप में कई टीमों में दो सगे भाई साथ में खेल रहे हैं जिससे खराब समय में उन्हें एक दूसरे का भावनात्मक सहयोग भी मिल जाता है। स्पेन को पिछले सप्ताह भारत ने जब पहले मैच में 2 . 0 से हराया तो उस टीम में पाउ कुनिल और पेपे कुनिल दोनों भाई साथ खेल रहे थे । वेल्स टीम में भी जेरेथ फर्लोंग और रोड्री फर्लोंग साथ खेलते हैं जिनकी टीम लगातार दूसरी हार के साथ टूर्नामेंट से लगभग बाहर ही हो गई है ।
भुवनेश्वर में जर्मन टीम में मैट्स और टॉम ग्रामबुश दोनों भाई है जिनकी टीम ने पहले मैच में जापान को 3 . 0 से हराया । पाउ ने कहा ,‘‘ परिवार का कोई साथ में अगर ऐसे बड़े टूर्नामेंट में खेल रहा है तो भावनात्मक रूप से काफी मदद मिलती है । आपके खराब समय में साथ देने के अलावा वह आत्मविश्वास भी बढाता है ।’’ पाउ और पेपे दोनों स्पेन में एक ही क्लब एटलेटिक टेरासा के लिये भी साथ खेलते हैं । उनका एक कजिन गेरार्ड क्लेप्स भी स्पेनिश टीम में है ।
पाउ ने कहा ,‘‘ मेरे पिता और मां दोनों ने हॉकी खेली । मेरे दादा ने भी हॉकी खेली । आप कह सकते हो कि हम हॉकी फैमिली हैं ।’’ उन्होंने कहा कि भारत में हॉकी खेलने का अनुभव ही अलग है । उन्होंने कहा ,‘‘ भारत में हॉकी का स्तर ही अलग है । यहां का बुनियादी ढांचा और लोगों का खेल के लिये प्यार । यही वजह है कि भारत हॉकी में इतना अच्छा कर रहा है ।’

Facebook



