हुसैन ने तेलंगाना गोलकोंडा मास्टर्स में नौ-अंडर 61 के शानदार कार्ड के साथ बढ़त कायम की
हुसैन ने तेलंगाना गोलकोंडा मास्टर्स में नौ-अंडर 61 के शानदार कार्ड के साथ बढ़त कायम की
हैदराबाद, 23 सितंबर (भाषा) बांग्लादेश के गोल्फर जमाल हुसैन ने तेलंगाना गोलकोंडा मास्टर्स के पहले दिन मंगलवार को नौ-अंडर 61 का शानदार कार्ड खेलकर एक शॉट की बढ़त ले ली है।
चंडीगढ़ के गोल्फर अक्षय शर्मा आठ-अंडर 62 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
पीजीटीआई के पांच बार के विजेता हुसैन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नौ बर्डी लगायी। 40 साल का यह खिलाड़ी पीजीटीआई ऑर्डर ऑफ मेरिट में 14वें स्थान पर है।
अक्षय ने भी नौ बर्डी जड़ी लेकिन वह एक बोगी करने के कारण दूसरे स्थान पर खिसक गये।
गुरुग्राम के तपेंद्र घई ने 64 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर है।
पिछले सप्ताह के विजेता श्रीलंका के एन थंगाराजा (65) सात अन्य खिलाड़ियों के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं।
भाषा आनन्द सुधीर
सुधीर

Facebook



