आई लीग जीत के जश्न में बागान के हरे-महरून रंग की लाइट में चमकेगा हावड़ा ब्रिज को

आई लीग जीत के जश्न में बागान के हरे-महरून रंग की लाइट में चमकेगा हावड़ा ब्रिज को

आई लीग जीत के जश्न में बागान के हरे-महरून रंग की लाइट में चमकेगा हावड़ा ब्रिज को
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 pm IST
Published Date: October 16, 2020 3:22 pm IST

कोलकाता, 16 अक्टूबर (भाषा) मोहन बागान की 2019-20 की आई लीग जीत का जश्न मनाने के लिये रविवार और सोमवार की शाम को ऐतिहासिक हावड़ा ब्रिज को क्लब के पारंपरिक हरे और महरून रंग की लाइट से रोशन किया जायेगा।

क्लब ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

क्लब ने कहा, ‘‘ब्रिज को आई लीग चैम्पियन मोहन बागान की सफलता का जश्न मनाने के लिये शाम साढ़े छह से रात दस बजे तक जगमगाया जायेगा। ’’

 ⁠

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में