रोहित शर्मा के साथ तुलना किए जाने पर मैं असहज महसूस करता हूं: हैदर

रोहित शर्मा के साथ तुलना किए जाने पर मैं असहज महसूस करता हूं: हैदर

रोहित शर्मा के साथ तुलना किए जाने पर मैं असहज महसूस करता हूं: हैदर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: October 10, 2020 11:23 am IST

कराची, 10 अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज हैदर अली ने कहा कि वह भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के प्रशंसक है और उनकी तरह खेलना चाहते हैं लेकिन इस दिग्गज खिलाड़ी के साथ तुलना करने से असहज महसूस करते है।

हैदर ने हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर टी20 अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण किया और अर्धशतक भी लगाया। उन्होंने कहा कि रोहित एक बहुत ही कुशल खिलाड़ी हैं और उनसे कोई तुलना नहीं की जा सकती है।

हैदर ने कहा कि उन्हें शीर्ष बल्लेबाज के रूप में पहचाने बनाने के लिए लंबा रास्ता तय करना है।

 ⁠

हैदर ने कहा, ‘‘ वह एक शीर्ष बल्लेबाज है और जब कोई हमारी तुलना करता है तो मैं असहज महसूस करता हूं। हमारी कोई तुलना नहीं है। वह पहले ही इतना कुछ हासिल कर चुके हैं।’’

इस 20 साल के खिलाड़ी ने कहा कि उन्होंने कई बड़े बल्लेबाजों के वीडियो देख कर खेल को सीखा है। उन्हें रोहित की बल्लेबाजी देखना पसंद है।

भाषा आनन्द मोना

मोना


लेखक के बारे में