मैं अपने करियर का अंत मजबूती के साथ करना चाहती हूं : दलीलाह

मैं अपने करियर का अंत मजबूती के साथ करना चाहती हूं : दलीलाह

मैं अपने करियर का अंत मजबूती के साथ करना चाहती हूं : दलीलाह
Modified Date: April 25, 2025 / 07:06 pm IST
Published Date: April 25, 2025 7:06 pm IST

बेंगलुरु, 25 अप्रैल (भाषा) अमेरिका की दो बार की ओलंपिक चैंपियन दलीलाह मुहम्मद ने कहा कि उन्होंने अपने संन्यास की योजना को टाल दिया है क्योंकि वह अपने करियर का अंत कमजोर महसूस करते हुए नहीं करना चाहती थीं और इस साल के अंत में 400 मीटर बाधा दौड़ में अपने पांच विश्व चैंपियनशिप पदकों की संख्या में इजाफा करने का प्रयास करेंगी।

यह 35 वर्षीय ट्रैक एवं फील्ड स्टार रविवार को टीसीएस विश्व 10के (10 किमी) दौड़ के 17वें सत्र के लिए एक दूत के रूप में बेंगलुरु में हैं।

उन्होंने 12 अप्रैल को बोत्सवाना ग्रां प्री में सत्र का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जिससे यह साबित हो गया कि वह अब भी कड़ी टक्कर देने में सक्षम हैं। दलीलाह ने महिलाओं की 400 मीटर बाधा दौड़ में 53.81 सेकेंड के समय के साथ जीत हासिल की और कैसंड्रा टेट (55.59 सेकेंड) और ज़नी गेल्डेनह्यूस (56.10 सेकेंड) से बेहतर प्रदर्शन किया।

 ⁠

दलीलाह ने कहा, ‘‘मैं यह जानते हुए दूर जाना चाहती हूं कि मैं अब भी ऐसा कर सकती हूं। यह मेरे लिए महत्वपूर्ण है। मेरे शरीर को एक ब्रेक की काफी आवश्यकता थी। मैंने हमेशा खुद को सीमा तक धकेला है और मैं अपने करियर को मजबूत महसूस करते हुए समाप्त करना चाहती हूं, ना कि कमजोर महसूस करते हुए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे अतीत में बहुत सी असफलताएं मिली हैं, बस बहुत सी चोटों से जूझना पड़ा है और मुझे लगता है कि 2024 में मुझे धीमा होना पड़ा। आखिरकार अब मैं ऐसी स्थिति में हूं जहां मैं गति को फिर से बढ़ा सकती हूं। तो हां, मैं पहले की तरह ही दौड़ रही हूं।’’

दलीलाह ने इस साल सितंबर में तोक्यो में होने वाली विश्व चैंपियनशिप में प्रतिस्पर्धा करते हुए ट्रैक से शीर्ष पर रहते हुए विदाई लेने पर जोर दिया।

इस 400 मीटर बाधा दौड़ की पूर्व विश्व रिकॉर्ड धारक ने कहा, ‘‘मेरी ट्रेनिंग अच्छी चल रही है और मैं इस साल के अंत में तोक्यो में होने वाली प्रतियोगिता का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं। यह मेरे लिए खास होने वाला है और अब मैं जो भी कदम उठाऊंगी, वह उस तैयारी का हिस्सा है।’’

भाषा सुधीर नमिता

नमिता


लेखक के बारे में