हालेप ने कहा, डोपिंग प्रतिबंध के खिलाफ अपील के बाद वापसी को लेकर नर्वस थी
हालेप ने कहा, डोपिंग प्रतिबंध के खिलाफ अपील के बाद वापसी को लेकर नर्वस थी
बुकारेस्ट, 10 अप्रैल (एपी) डोपिंग प्रतिबंध के खिलाफ अपील करने के बाद प्रतिबंध घटने पर सिमोना हालेप डेढ़ साल बाद मियामी ओपन में पेशेवर टेनिस मैच खेलने के लिए फ्लोरिडा जा रही हैं।
दो बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन ने हालांकि कहा कि वह ‘नर्वस’ हैं।
हालेप ने बताया कि उन्होंने अपनी मां से कहा, ‘‘मैं बहुत घबराई हुई हूं।’’
हालेप निश्चित नहीं है कि कोर्ट पर और इसके बाहर क्या होगा। वह अपने करियर के ‘दूसरे भाग’ को शुरू करने की तैयारी कर रही हैं। इस दिग्गज खिलाड़ी ने रोमानिया के बुकारेस्ट में अपने घर से ‘एसोसिएटेड प्रेस’ के साथ एक वीडियो साक्षात्कार में यह बात कही। हालेप अपने परिवेश के साथ अधिक सहज हैं लेकिन यह निश्चित नहीं है कि वह उस खिलाड़ी के कितना करीब पहुंचेंगी जो वह रह चुकी हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे ऐसा लगता है जैसे मुझे नहीं पता कि (मियामी में) लोगों से क्या उम्मीद की जाए। यह कैसा होने वाला है – फिर से लॉकर रूम में होना। खिलाड़ियों का भोजन (क्षेत्र)। यह सब दिनचर्या जो मैंने लगभग दो वर्षों तक नहीं की, यह मेरे लिए नई लग रही है।’’
एपी सुधीर आनन्द
आनन्द

Facebook



