आईसीसी ने सचिन तेंदुलकर को वनडे विश्व कप के लिए वैश्विक दूत नियुक्त किया

आईसीसी ने सचिन तेंदुलकर को वनडे विश्व कप के लिए वैश्विक दूत नियुक्त किया

आईसीसी ने सचिन तेंदुलकर को वनडे विश्व कप के लिए वैश्विक दूत नियुक्त किया
Modified Date: October 3, 2023 / 09:10 pm IST
Published Date: October 3, 2023 9:10 pm IST

नयी दिल्ली, तीन अक्टूबर (भाषा) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को भारत के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को पांच अक्टूबर से अहमदाबाद में शुरू होने वाले वनडे क्रिकेट विश्व कप के लिए वैश्विक दूत नियुक्त किया।

तेंदुलकर ने छह बार वनडे विश्व कप में भाग लिया है। वह गुरुवार को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले उद्घाटन मैच से पहले विश्व कप ट्रॉफी लेकर मैदान पर आएंगे और टूर्नामेंट की शुरुआत की घोषणा करेंगे।

तेंदुलकर ने यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा,‘‘ 1987 में बॉल ब्वाय बनने से लेकर छह टूर्नामेंट में देश का प्रतिनिधित्व करने तक विश्व कप के लिए हमेशा मेरे दिल में विशेष जगह रही है। 2011 में विश्व कप जीतना मेरे क्रिकेट करियर का सबसे गौरवशाली क्षण रहा।’’

 ⁠

उन्होंने कहा,‘‘ इतनी अधिक विशिष्ट टीम और खिलाड़ी यहां भारत में विश्व कप में कड़ी प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार हैं। मैं इस शानदार टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। विश्व कप जैसी बड़ी प्रतियोगिताओं से युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलती है। मुझे उम्मीद है कि इस बार यह टूर्नामेंट युवा लड़कियों और लड़कों को खेल से जुड़ने और शीर्ष स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रेरित करेगा।’’

भाषा पंत सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में