आईसीसी चेयरमैन बार्कले, सीईओ अलार्डिस विश्व कप में भागीदारी को लेकर सेठी से लाहौर में मिलेंगे

आईसीसी चेयरमैन बार्कले, सीईओ अलार्डिस विश्व कप में भागीदारी को लेकर सेठी से लाहौर में मिलेंगे

आईसीसी चेयरमैन बार्कले, सीईओ अलार्डिस विश्व कप में भागीदारी को लेकर सेठी से लाहौर में मिलेंगे
Modified Date: May 28, 2023 / 10:52 pm IST
Published Date: May 28, 2023 10:52 pm IST

कराची, 28 मई ( भाषा ) आईसीसी अध्यक्ष ग्रेग बार्कले और सीईओ ज्यौफ अलार्डिस पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख नजम सेठी से लाहौर में मुलाकात करके भारत में अक्टूबर नवंबर में होने वाले वनडे विश्व कप में उनकी टीम की भागीदारी को लेकर बात करेंगे ।

आईसीसी के आला अधिकारी पीसीबी के सीओओ बैरिस्टर सलमान नसीर और अन्य शीर्ष अधिकारियों से भी मिलेंगे ।

सेठी ने कहा है कि अगर भारतीय टीम एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं आती तो वे भी मांग करेंगे कि उनके मैच बांग्लादेश में खेले जायें ।

 ⁠

बार्कले और अलार्डिस इस मसले पर गतिरोध दूर करने का प्रयास करेंगे ताकि भारत और पाकिस्तान के मैच ढाका में नहीं कराने पड़े ।

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में