world cup tickets 2023 booking: 10 अगस्त से शुरू हो सकती है वर्ल्ड कप के टिकटों की बिक्री, स्टेडियम में एंट्री लेने के लिए फिजिकल टिकट जरूरी

ICC World Cup: 10 अगस्त से शुरू हो सकती है वर्ल्ड कप के टिकटों की बिक्री! world cup tickets 2023 booking

world cup tickets 2023 booking: 10 अगस्त से शुरू हो सकती है वर्ल्ड कप के टिकटों की बिक्री, स्टेडियम में एंट्री लेने के लिए फिजिकल टिकट जरूरी

ICC World Cup 2023

Modified Date: July 29, 2023 / 11:07 am IST
Published Date: July 29, 2023 11:07 am IST

नई दिल्ली। world cup tickets 2023 booking वनडे वर्ल्ड कप उलटी गिनती शुरू हो गई है। वनडे वर्ल्ड कप शुरू होने में महज 2 माह बचे हुए हैं। इसका आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक 10 वेन्यू पर किया जाएगा। इसी बीच टिकट को लेकर बड़ी खबर आ रही है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने गुरुवार 27 जुलाई को नई दिल्ली में राज्य संघों के साथ बैठक के बाद कहा था कि टिकटों की बिक्री पूरी प्रक्रिया का पालन करने के बाद की जाएगी। जानकारी के अनुसार 10 अगस्त से ऑनलाइन टिकट की बिक्री शुरू हो सकती है। फैंस को स्टेडियम में एंट्री के लिए फिजिकल टिकट यानी पेपर टिकट लाना जरूरी होगा।

Read More: MP: मामा शिवराज की प्रदेश के पुलिसकर्मियों को सौगात, अलग-अलग भत्तों में इजाफा, नए आवासों को भी हरी झंडी

स्टेडियम से अलग जगह पर मिलेंगे टिकट

world cup tickets 2023 booking 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले विश्व कप को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड हर शहर में स्टेडियम से अलग अतिरिक्त संग्रह केंद्र तय करेगा ताकि प्रशंसक टिकट ले सकें। जय शाह ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था, “हम व्यवस्था करेंगे ताकि मैच से एक सप्ताह पहले 7-8 स्थानों पर फिजिकल टिकट ले पाएं। हम इसे परेशानी मुक्त बनाएंगे। हम सबसे पहले द्विपक्षीय खेलों में ई-टिकट प्रणाली शुरू करेंगे। हालांकि, बीसीसीआई ने राज्य संघों के साथ अपनी बैठक के दौरान हर स्टेट एसोसिएशन को सूचित किया था कि उन्हें पैरेंट बॉडी और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के लिए टिकटों का एक निश्चित कोटा रिजर्व करने की जरूरत है।’

 ⁠

Read More: पैसे देकर ST-SC लोगों का धर्म परिवर्तन कराने वाली महिला चढ़ी पुलिस के हत्थे, विदेश से आते थे पादरी की पत्नी के पास लाखों रुपए

नियम के अनुसार, आईसीसी और बीसीसीआई को हर मैच के 300 हॉस्पिटैलिटी टिकट फ्री में दिए जाएंगे। इसके अलावा आईसीसी को हर लीग मैच के 1295 जबकि भारतीय मैचों व सेमीफाइनल दोनों के 1355 टिकट स्टेट एसोसिएशन की ओर से दिए जाएंगे। इसके अलावा स्टेट एसोसिएशन को बीसीसीआई को हर मैच के 500 जनरल टिकट फ्री में उपलब्ध कराने होंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।